फिर पलटेगा मौसम, बारिश , ओलावृष्टि की संभावनाएं चेतन ठठेरा

फिर पलटेगा मौसम, बारिश , ओलावृष्टि की संभावनाएं
चेतन ठठेरा
नई दिल्ली/उत्तर भारत में 5 और 6 मार्च को भारी बारिश और तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।आज से शुरू हुए इस सप्ताह के दौरान गुजरात और कर्नाटक को छोड़कर देश भर में बारिश होने की संभावना है। उत्तरी, पूर्वी और मध्य भारत में 5 और 6 मार्च को तेज़ बारिश, मेघ गर्जना व ओलावृष्टि की संभावनाएं अधिक है  बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में फसलों को इससे नुकसान हो सकता है । 
*उत्तर भारत में 4 से 7 मार्च के बीच बारिश की संभावना*


इस सप्ताह की शुरुआत शांत मौसम के साथ हुई है। लेकिन 4 मार्च को नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर आएगा। इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बनेगा जिससे पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 4 से 7 मार्च के बीच अधिकांश स्थानों पर तेज़ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है। उधर दूसरी और भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब में 5 मार्च व हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 6 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में भी इसी दौरान भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।


*पूर्वी व पूर्वोत्तर में भी हो सकती है वर्षा और ओलावृष्टि*
पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पिछले सप्ताह की तरह 4 से 8 मार्च के बीच भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। उधर पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल, असम और मेघालय आदि राज्यों में भी इस सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है।
*मध्य भारत में भी हो सकती है बारिश*
उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा मे 5 व 6 मार्च को इन भागों में भी व्यापक बारिश हो सकती है।
*दक्षिण भारत में प्री-मॉनसून*
इस सप्ताह दक्षिण भारत के राज्यों केरल और उत्तरी कर्नाटक में शुरुआती दिनों में हल्की प्री-मॉनसून वर्षा होगी। हालांकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सप्ताह के मध्य से अच्छी बारिश हो सकती है। सप्ताह के मध्य से ही तमिलनाडु में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
*राजस्थान मे कहां-कहां बारिश*
अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, झुंझुनूं, अलवर, सीकर, भरतपुर, जयपुर, दौसा,नागौर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में आगामी 5 मार्च को बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी