पीलीभीत में पुलिस टीम पर हमला,कई पुलिस वाले घायल

Breaking
पीलीभीत में पुलिस टीम पर हमला,कई पुलिस वाले घायल


पीलीभीत में लॉक डाउन के दौरान
रात में खुली दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हुआ हमला, 
SHO का हाथ और सिपाहियों के पैर तोड़ दिए. घायल सिपाही की हालत नाजुक.


दारू के नशे में धुत गांव वालों  ने  पुलिस वालों को दौड़ा - दौड़ा कर पीटा, भारी पुलिस बल मौके पर, गांव छोड़कर भागे हमलावर.


SHO और कांस्टेबल जिला अस्पताल में भर्ती, मौके पर सीओ सहित 5 थानों की फोर्स , गांव  हुआ खाली.
घटना थाना बरखेड़ा  के केशोपुर गांव की है.