कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षा हुई रद्द। कालेजो को भटके छात्र
कोरोना वायरस के भय से लोग भयभीत हैं लेकिन सरकार इस समस्या के सुलझने के लिये कोशिश कर रही है। जिससे सभी स्कूलो के अवकाश निर्धारित किया है, सभी छोटे बड़े स्कूल व प्रशिक्षण बन्द कर दिये गये है। समाजिक स्थानो की जांच पड़ताल की जा रही है। अब परीक्षा के समय कोरोना से बचाने के लिये सभी परीक्षाओं को हटा दिया, पर कुछ विद्यार्थियों को इस बात जानकारी नही मिल सकी। जिसके चलते स्नात्कोत्तर विद्यालयों की परीक्षा रद्द होने के बाद भारी संख्या मे छात्रो ने कालेज पहुचकर परीक्षाओं के जानकारी की। मुरादाबाद हिन्दू कॉलेज के जी के कालेज सहित सभी में विद्यार्थी पहुंचे। उन्होने परीक्षा को लेकर घंटो मेन गेट पर पूछताछ की। विभिन्न छात्रों ने बताया कि वह कालेज चले आये कि कहीं उनकी परीक्षा छूट न जाये। परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर ही उन्होंने परीक्षाएं रद्द होने की बात की पुष्टि की। फिर धीरे धीरे कर वह अपने घर लौटे। दूर दूर से छात्र पहुंचे और परीक्षा संबंधी पूछताछ की।