कोरोना के चलते बाजारो मे कम हुई भीड़, व्यूटी पार्लर, सेलुन के कारोबार पर भी बड़ा असर*l

कोरोना के चलते बाजारो मे कम हुई भीड़, व्यूटी पार्लर, सेलुन के कारोबार पर भी बड़ा असर*l
मुरादाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जनता भयभीत नजर आ रही है। बाजारो मे सन्नाटा पसरा है। शहरो के ब्यूटी पार्लरों में जगह-जगह सेनेटाइजर रखे गए हैं, सभी स्टाफ मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। यहां तक कि सेनेटाइजर से पूरा पार्लर क्लीन किया जा रहा है। बावजूद इसके ग्राहकों की पहले की तरह चहलकदमी नहीं है। फेशियल, थ्रेडिंग और शेविंग के ग्राहकों की संख्या ज्यादा घटी है। यहां तक कि कई पार्लरों में प्री ब्राइडल बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है। नेहा मेकअप मंत्रा की संचालिका नेहा माहेश्वरी ने बताया कि इस महीने दो ब्राइडल बुकिंग कैंसिल हुई हैं। पार्लर में लोग बेसिक जरूरत की सर्विस के लिए ही पहुंच रहे हैं। हेयर कट और हेयर कलर आदि करा रहे हैं। लेकिन थ्रेडिंग, फिशियल आदि से बच ही रहे हैं। ग्राहकों की आवाजाही में बीस से पच्चीस फीसदी तक कमी आई है। ताज सलून के संचालक रफी ने बताया कि कोरोना के खौफ से ग्राहक कुछ कम आ रहे हैं। हालांकि सलून में भी ग्राहको की समस्या को ध्यान मे रखते हुये स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image