कोरोना अभी तक ,भारत

कोरोना अभी तक ,भारत

30 मार्च 2020
 सरकार के द्वारा किये जा रहे सारे उपायों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है ,कोरोना के कारण देश में पिछले 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई तथा कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। 95 लोगों को इस बीमारी से या तो मुक्ति मिल चुकी है, या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।महाराष्ट्र में 186 मामले में 6 की मौत ,गुजरात में 56 मामले में 5 की मौत, कर्नाटक में 76 मामलों में 3 की मौत , मध्य प्रदेश में 30 मामलों में 2 की मौत , दिल्ली में 49 मामलो में 2 की मौत ,जम्मू कश्मीर में भी 31 मामलों में 2 की मौत हो चुकी है  तेलंगाना, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
विश्व में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं,इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 था10,023 मौतें हुई हैं । स्पेन में 78,797 संक्रमित हैं तथा 6,528  की मौत हुई है । अमेरिका में 1,23,828 संक्रमित हैं ओर 2,229 मौत हुई है ।  
ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के दो शोधकर्ताओ ने भारत में 49 दिनों के लिए पूरी तरह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन या दो महीनों में समय-समय पर छूट के साथ निरंतर लॉकडाउन की बात कही है इनके अनुसार भारत सरकार ने जो 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है, उसके प्रभावी होने की संभावना नहीं है और 'इसके अंत में कोरोना फिर से उभर सकता है।