केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं



देश में कोरोना वायरस को लेकर तमाम सतर्कता व तैयारियों के बावजूद दहशत का माहौल है!


 इससे संक्रमित होने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति तमिल नाडु में संक्रमित पाया गया है। इसी साथ भारत में संक्रमितों की संख्या 40 पहुंच गई है।
केरल में तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी। ये मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनका बेटा हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच से बच निकले थे। सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं। मंत्री ने कहा, “फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है।” इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी