जरा गंभीरता से विचार करे.....

जरा गंभीरता से विचार करे.....


आप दुनिया के लिए एक व्यक्ति हो सकते हैं, परन्तु परिवार के लिए आप ही पूरी दुनिया हैं


इटली की जनसंख्या = 6 करोड़
स्वास्थ्य विभाग का रैंक पूरे विश्व में =  नंबर 2
फिर भी हालात काबू से बाहर, प्रशासन ने हाथ खड़े किये।


भारत की जनसंख्या = 133 करोड़
स्वास्थ्य विभाग का रैंक = नंबर 112
अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं, अगर यहां कोरोना फैला तो क्या हालात हो सकते है ?


जनता ही देश को बचा सकती है।
घर से बाहर ना निकलकर, बिना एमरजेंसी बिल्कुल बाहर न निकले।
सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।


हमारे पास सिर्फ 3 ही विकल्प हैं ।  


घर में रहना !
अस्पताल में रहना ! !
फोटो फ्रेम में रहना ! ! !


तय हमे करना है !
सब कुछ सरकार करने नही आयेगी । 


    लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन" द्वारा
    जनहित में जारी* 🙏 🙏 🙏🙏