गलत बिल बनाया तो मीटर रीडर का जेल जाना तय, अफसर भी नपेंगे, यूपी के ऊर्जा मंत्री ने चेताया

गलत बिल बनाया तो मीटर रीडर का जेल जाना तय, अफसर भी नपेंगे, यूपी के ऊर्जा मंत्री ने चेताया


*लखनऊ. उत्तर प्रदेश* में विद्युत उपभोक्ता अब राहत की सांस ले सकते हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत उपभोक्ता के अफसरों और कर्मचारियों को चेताते हुए कहाकि अब गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडर की खैर नहीं, पकड़े जाने पर जेल जाना तय है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को मध्यांचल मुख्यालय में लेसा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उस बैठक में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अफसरों को साफ-साफ कह दिया कि गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडर अब जेल जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने से बिल की गड़बड़ी को 31 मार्च तक एलएंडटी को दूर करना होगा। ऐसा न करने पर कंपनी के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोई भी मीटर रीडर गलत बिल बनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए। जिन विद्युत उपकेंद्रों और विभागीय कार्यालयों पर उपभोक्ताओं से जुड़े काम होते हैं, वहां उनको प्राथमिकता दी जाए। अधीक्षण अभियंता आदर्श उपकेंद्र और आदर्श कार्यालय बनाने के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करें। उपकेंद्रों के संपर्क मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने, कार्यालय के लिए दिशा इंडीकेटर लगवाने, उपभोक्ता केंद्रों पर सफाई, उनके बैठने की व्यवस्था, पानी व रोशनी के व्यापक इंतजाम किए जाएं।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image