बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट पर फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने का फैसला किया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'हमने सालभर की मेहनत के बाद सूर्यवंशी आप लोगों के लिए बनाई थी. ट्रेलर को जिस प्रकार दर्शकों का प्यार मिला है, इससे साफ है फिल्म दर्शकों को प्रभावित करेगी. हम फिल्म को आपके सामने पेश करने के लिए काफी उत्सुक भी हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. हमारे दर्शकों की सेहत प्राथमिकता है. सही समय पर सूर्यवंशी रिलीज की जाएगी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने जा रही थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है