बड़ी खबर

बड़ी खबर


लखनऊ- इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया का सरहानीय कार्य,लॉक डाउन में भूखों-गरीबों के लिए बना सहारा,एडम्स किचन की ओर से मुफ्त खाने की व्यवस्था,रोज पहुंच रहे सैकड़ों मजदूर और जरूरतमंद,शहर भर से खाना खाने पहुंच रहे सैकड़ों लोग।


लखनऊ- लखनऊ में जुटी हजारों की भीड़,चारबाग बस स्टेशन पर हजारों लोग,पूर्वांचल के हैं ज्यादातर लोग,सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे,प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की,लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं एक साथ इकट्ठा हो गई हजारों की भीड़,ऐसी भीड़ बहुत खतरनाक है,कई राज्यों से लखनऊ पहुंचे हैं लोग,गोरखपुर, देवरिया, बलिया, प्रतापगढ़,गाजीपुर, बस्ती, इलाहाबाद के ज्यादातर लोग।


सहारनपुर- लॉकडाउन पर एसएसपी ने एक्टिव,ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी,सुबह 6 बजे से 9 बजे तक कुछ छूट,इसके बाद शहर की सारी दुकाने बंद ।


सहरानपुर - जिला अस्पताल में बना आईसोलेशन वार्ड,आईसोलेशन वार्ड में 1 संदिग्ध युवक भर्ती,छुटमलपुर का रहने वाला है युवक,लोगो की शिकायत पर संदिग्ध भर्ती हुआ।


गाजीपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में किया लॉक डाउन का रियलिटी चेक,ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को लेकर लोग सजग,लोग कर रहे सोशल डिस्टेंस का पालन।


वाराणसी- अब तक 41852 लोगों की थर्मल स्कैनिंग ,आज 86 लोगों का थर्मल स्कैनिग की गई,191 व्यक्तियों को किया होम कोरेंटाइन,बीएचयू में आज 4 नए संदिग्ध मरीज भर्ती,दीनदयाल चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में भर्ती।


नोएडा - बेमौसम बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल,पलायन करने वालों की बढ़ाई मुश्किलें,हाइवे,टोल बूथ पर मुश्किल में फंसे लोग,ज़िला प्रशासन भी नहीं ले रहा लोगों का हाल,सैकड़ो की तादाद में दादरी टोल पर फंसे लोग,हाइवे पर बारिश में भीग रहे सैकड़ो लोग,मासूम बच्चों के साथ भीग रहे सैकड़ों लोग।


हापुड़ - प्राइवेट बस मालिक की दबंगई,गरीबों से मोटी रकम वसूल रहा,मौक़े का फ़ायदा उठा रहे बस मालिक,पुलिस ने 2 प्राइवेट बस को पकड़ा,थाना सिम्भावली का मामला।


बुलंदशहर- लाखों मजदूर दिल्ली NCR छोड़कर जा रहे हैं,बुलंदशहर में दर्दनाक तस्वीर सामने आई,कन्नौज जा रहा परिवार बुलंदशहर पहुंचा,सुबह से 50 किमी पैदल चलकर बुलंदशहर पहुंचा,बुलंदशहर पुलिस कह रही आगे नहीं जाने देंगे,रोडवेज की बस को वापस आनंद विहार भेजा जा रहा।


प्रतापगढ़- युवक की गोलीमार कर हत्या ,युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप,गांव के दबंग पर हत्या का आरोप,राजेश हत्याकांड के आरोपी के भाई की हत्या,सीओ समेत भारी पुलिस बल गांव में तैनात,बाघराय थाना के कोड़राजीत गांव की घटना।


इटावा- अलग-अलग जिलों के मजदूर कर रहे पलायन,DM  ने ऐसे लोगों के लिए दिए निर्देश,ऐसे लोगों को रोककर जानकरी ली जाए,DM ने SDM को दी खाना खिलाने की जिम्मेदारी,SDM सिद्धार्थ रिसीव नहीं कर रहे कॉल,SDM पत्रकारों से नही बना पाए रहे सामंजस,सीओ सदर-सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी,सारे मजदूरों को कार से किया रवाना,मजदूरों ने भारत समाचार को किया धन्यवाद ।


पीलीभीत- शिकायत पर पहुंची पुलिस पर हमला,रात में खुली दुकान पर ओवर रेटिंग का मामला,शराबियों ने दर्जनों पुलिसकर्मियों को दौड़ाया,पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,मामले में SHO का हाथ टूटा,सिपाही का पैर टूटा,एक सिपाही की हालत गंभीर ,अस्पताल में भर्ती,मौके पर co सहित 5 थानों की पुलिस तैनात,बरखेड़ा इलाके के केशोपुर गांव का मामला।


ग्रेटर नोएडा- लॉक डाउन में पैदल घरों को निकले लोग,पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने पर पैदल निकले,महिलाए-बच्चे-दिव्यांग सब पैदल निकले,पैसे ना होने के कारण पैदल ही यात्रा,सारे लोग यूपी राज्य में कर रहे पलायन,दादरी के जीटी रोड से आ रहे पैदल लोग।


संभल- कोरोना मरीज बताकर जमकर पीटाई,बचाने आए परिजनों को भी पीटा,ग्रामीण ने जंगल में छिपकर बचाई जान,रजपुरा थाना के सिंघौलीकल्लू की घटना।