आज होली के अवसर पर रस्तोगी पूजा सामग्री केंद्र शास्त्री नगर पर अपने प्रतिष्ठान पर फूलों से एवं गुलाल से होली खेली। एवं मिलने वालों पर भी फूल वर्षा की। एवं कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू से बचने की भी अपील की।

आज होली के अवसर पर रस्तोगी पूजा सामग्री केंद्र शास्त्री नगर पर अपने प्रतिष्ठान पर फूलों से एवं गुलाल से होली खेली। एवं मिलने वालों पर भी फूल वर्षा की। एवं कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू से बचने की भी अपील की।  इस अवसर पर श्री हरिकांत रस्तोगी मालती रस्तोगी सचिन रस्तोगी ,रीना रस्तोगी, गौरीसा अशोक रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। 
.