योगी सरकार हुई मालामाल यूपी के सोनभद्र जिले में मिला 3 हजार टन सोने का भंडार

 योगी सरकार हुई मालामाल यूपी के सोनभद्र जिले में मिला 3 हजार टन सोने का भंडार



 मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जनपद अभी तक पत्थर मौरंग और कोयले के लिए जाना जाता था अब भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम ने अध्ययन करके पता लगाया है कि सोनभद्र में अपार सोने का भंडार भी उपलब्ध है यह सोने का भंडार लगभग 3000 टन के आसपास बता जा रहा है भूतत्व एवं खनिज विभाग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है सोने की यह खदान सोनभद्र के कौन थाना क्षेत्र के हरदी कोटा ग्राम पंचायत में मिली है इतना ही नहीं इ ट्रेडिंग के माध्यम से सोने की खदानों की नीलामी के लिए शासन ने 7 सदस्य टीम का गठन भी कर दिया है लखनऊ भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को 22 फरवरी तक इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी सोने के अलावा कई अन्य धातु की खदान भी मिली है इन खदानों को कई ब्लॉक्स में विभाजित किया गया है जिनमें सोन पहाड़ी ब्लॉक में सोने की खदान पाई गई है इस खदान में लगभग 2943.26  टन सोने का भंडार होने की उम्मीद है सोनभद्र जिले के खनन अधिकारी केके राय ने बताया कि पनारी गांव के सोन पहाड़ी में 3000 टन सोने का भंडार मिला है खनन अधिकारी ने बताया कि अब विभाग की तरफ से फॉरेस्ट और रिवेन्यू लैंड का आकलन किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट भेजने के बाद आगे नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला खनिज संपदा से भरा है यहां पहले से ही लगभग आधा दर्जन कोयले की खदान चालू स्थिति में हैं पत्थर और बालू की भी खदानें हैं अब सोने लोहे पोटाश और इंडालुसाइड की भी खदानें पाई गई है जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हवाई सर्वेक्षण के जरिए भूगर्भ में छिपे अन्य खनिज तत्वों की जानकारी ली जा रही है संभावना भी जताई जा रही है कि यहां अभी सोना कोयला और इनडालू साइड की खदानें मिल सकती हैं आपको बता दें कि सोनभद्र में सोना निकलने से उत्तर प्रदेश अब दुनिया के पटल पर आने वाला है पिछले कई वर्षों से सोने की तलाश कर रहे भू वैज्ञानिकों को आखिरकार सफलता मिल ही गई अब यूपी सरकार ने भी तेजी दिखाते हुए सोने  को बेचने के लिए ई नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है आपको बता दें कि सोने की कीमत जानकर राज्य सरकार भी हैरान है सोने की कीमत 12 लाख करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है सोनभद्र के गांव में सोने की इतनी बड़ी मात्रा मिलने की खबर पर गांव वालों को भरोसा नहीं हो रहा सोने की खान को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा है अब उत्तर प्रदेश भी उत्तम प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश का नाम अब सारी दुनिया में प्रसिद्ध होगा