उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोग  जिंदा जले।

*BIG BREAKING*
 उन्नाव: वैन में आग लगने से 7 लोग 


 


जिंदा जले।


उन्नाव: वै में आग लगने से *7 लोग जिंदा जले। तेज रफ्तार ट्रक और *रॉन्ग साइड से आ रही वैन में भिड़ंत का मामला।


पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वैन से निकाल रही अवशेष। वैन में सवार 5 लोगों के अवशेष निकाले* गए। दो लोगों के अवशेष अभी भी वैन की आगे वाली सीट पर मौजूद। पुलिस और स्थानीय लोग अवशेष निकालने में जुटे। *घटना के बाद उन्नाव-हरदोई रोड पर लगा लंबा जाम। कोतवाली बांगरमऊ के हरदोई उन्नाव रोड स्थित टोल प्लाजा के सामने की घटना*


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image