ट्रंप के साथ भारत आएंगे बेटी और दामाद भी
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ न सिर्फ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बल्कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कशनर भी भारत दौरे पर आएंगे।
इवांका और उनके पति जैरेड डोनल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं
स्टेट डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रंप के शिष्टमंडल में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन, वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन वाणिज्य मंत्री बिल्बर रोस और ऊर्जा मंत्री डैन ब्रूलियट होंगे।
ट्रंप की यह पहला भारत दौरा है जबकि इवांका साल 2017 में भारत आ चुकी हैं।