सुत्रो से मिली दिल्ली के जाफराबाद की खबर

ब्रेकिंग न्यूज़


सुत्रो से मिली दिल्ली के जाफराबाद की खबर
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में C A A को लेकर शांति पूर्ण तरिके से विरोध किया जा रहा था। तभी बाहर से कुछ लोग आए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे कुछ देर बाद पत्थर बाजी शुरु हो गई सुत्रो से पता चला है कि पुलिस प्रशासन हाथ बाधे खड़ा हुआ है प्रशासन के सामने एक पेट्रोल पंप जला दिया गया है और काफी दुकानें भी हिंसाकारिओ ने जला दिया है


दिल्ली: उत्तर-पूर्व जिले में हिंसा के बाद जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद।


मौजपुर हिंसा में घायल हुए गोकुलपुरी एसीपी के रीडर हेड कांस्टेबल रतन लाल की सोमवार दोपहर अस्पताल में मौत हो गई. साथ ही मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन को दौरान डीसीपी के भी घायल होने की खबर है साथ ही एक व्यक्ति की मरने की खबर जो प्रोटेस्ट में शामिल था.