राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी शुरू होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।

ब्रेंकिंग न्यूज़   
 
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी शुरू होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व ऑडियो में जिक्र किया जा रहा है। यह वीडियो थाना गाजीपुर के अरावली चौकी का है जिसमे गन्ने का जूस बेचने वाले से  पनवारी ने पैसे मांगे थे लेकिन जूस वाले का कहना है कि एक हप्ता पहले चौकी पर 2000 रुपये भेजवा दिया है वही बार बार पनवारी के द्वारा बार बार परेशान करने पर जूस वाले ने चौकी इंचार्ज से बात करनी चाही बात करने के दौरान ही आपस की बातो को रिकार्ड कर लिया जिस रिकार्ड में सलाम दुवा करने के बाद पनवारी के द्वारा पैसे मांगने का जिक्र किया तो साहब का कहना था कि उसको पता नही है कि पैसा मिल गया है ।


वही बीडीओ में कहाँ जा रहा है कि 2000 रुपये करीब एक हप्ता पहले दे चुके है लेकिन फिर भी पैसा मांगा जा रहा है वही खड़ी महिला बता रही है पहले 3000 हजार पड़ते थे जब कि दुकान काफी वर्षो से मेरी यही लगती है जब कि दुकान एच एल के पास मेरी गन्ने के जूस की दुकान है ।हर महीने 2000 रुपये चौकी इंचार्ज के द्वारा लिया जाता है ।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर के लिए बनी चुनौती



आखिर कब तक रुकेंगे भस्टाचार 
आडियो व वीडियो में ये महिला कह रही है क्या सच है ।अगर सच है तो कार्यवाही कब?