प्रधानमंत्री आवास के लिए चक्कर लगाकर गंगाचरण पहुंच गया स्वर्ग लोक में फिर भी नहीं मिला आवास

उन्नाव


प्रधानमंत्री आवास के लिए चक्कर लगाकर गंगाचरण पहुंच गया स्वर्ग लोक में फिर भी नहीं मिला आवास


 


उन्नाव,खबरों में हम बात करते हैं जनपद उन्नाव नगर पंचायत हैदराबाद की जहां पर एक वृद्ध महिला मुन्नी एक गिरे हुए मकान में कर रही है अपने जीवन का गुजारा।
गंगाचरण का कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी थी अब वृद्ध महिला का सहारा छिन गया अब उसके आगे पीछे कोई कमाने वाला नहीं है।
स्वर्गीय गंगाचरण धोबि ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन पत्र भी जमा किया था लेकिन अभी तक पत्नी मुन्नी को प्रधानमंत्री आवास नहीं प्राप्त हुआ।वृद्ध महिला मुन्नी और पति स्वर्गीय गंगाचरण आए दिन प्रधानमंत्री आवास के लिए जिम्मेदारों के पास चक्कर लगाती आ रही थी लेकिन जिम्मेदारान धारण किए हुए थे मौन।पत्नी मुन्नी का कहना है जब भी आवास के संबंध में कार्यालय के जिम्मेदारों से बात करती हूं लेकिन जिम्मेदार आवास के लिए 10000,20000 रुपए की मांग करते है।स्वर्गीय गंगाचरण प्रधानमंत्री आवास के चक्कर लगाते लगाते स्वर्ग लोक भी पहुंच गए लेकिन अभी तक स्वर्गी गंगाचरण पत्नी मुन्नी को प्रधानमंत्री आवास के नहीं हुए दर्शन। स्वर्गीय गंगाचरण का गिरा हुआ मकान अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है इस जर्जर मकान में वृद्ध बेवा महिला रहने को मजबूर।अगर इस जर्जर मकान में वृद्ध बेवा महिला के साथ कोई अनहोनी घट जाती है तो इसका जिम्मेदार होगा कौन नगरपालिका के आला अधिकारी या फिर चेयरमैन या सभासद।