आज फिर ऐक वार इन्सानियत सर्मसार हो गयी । जिला इटावा के जसवंतनगर ब्लाक के धरवार गांव में 9 वर्ष की मासूम बिटिया को चॉकलेट का लालच देकर ले गये और मासूम को रस्सी से बाँध कर 2 लोगों ने बड़ी बेरहमी से बलात्कार किया और उसके बाद उसकी हत्या करदी गयी
फिर ऐक वार इन्सानियत सर्मसार हो गयी ।