नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें पर शनिवार को हुई वोटिंग के बाद एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें पर शनिवार को हुई वोटिंग के बाद एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। सुबह 8 बजे से जारी 70 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है और छह बजे तक 56.75 फीसदी मतदान हुआ है। यह 2015 में हुए चुनावों की तुलना में 12 फीसदी से भी ज्‍यादा कम है. पिछले चुनावों में 67.5 फीसदी वोटिंग हुई थी। कई चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनती दिख रही है। सही नतीजे वोटों की गिनती 11 फ़रवरी के बाद सामने आएंगे।
2015 में आम आदमी पार्टी 67 सीटों के साथ सत्ता में आई थी, दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद ज़्यादातर एग्जिट पोल में केजरीवाल की आप पार्टी को बड़ी बढ़त का दावा कर रहे है। आज तक का पोल- चांदनी चौक से बीजपी का सूपड़ा साफ 9-10 सीट आप को मिलेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं. एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार आम आदमी पार्टी को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 17 सीटें आने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में भी 2 सीटें मिल सकती हैं।
टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है.वहीं टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 54 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।
इसके अलावा बात करें सुदर्शन न्‍यूज के एग्जिट पोल की, तो आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 40-45 सीटें जीत सकती है और इस तरह सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. वहीं बीजेपी 24-28 सीटें जीत सकती है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 48-61 सीटें जा सकती हैं वहीं बीजेपी के खाते में 9-21 सीटें जाने की संभावना है।
दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है, कोंग्रेस समेत सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मतदान खत्म होने के साथ ही नतीजों की झलक एग्जिट पोल में देखने को मिली. विभिन्न मीडिया हाउसेज द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गए। एग्जिट पोल के नतीजों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी हैट्रिक लगा सकती है। कुछ एग्जिट पोल के नतीजों में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा का प्रदर्शन सुधरा है। वहीं कई एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है।