मेरठ 11 फरवरी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान

प्रकाशनार्थ
मेरठ 11 फरवरी,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत आज मेरठ के खरखोदा ब्लॉक के धनोटा गांव में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश श्री राणा गोस्वामी  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मेरठ जोन श्री वीरेंद्र गुड्डू जी ने अभियान के तहत आज किसानों के बीच जाकर किसान जन जागरण अभियान के तहत  फॉर्म को भरवाया उसके पश्चात कर्ज से परेशान किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी खरखोदा में हरिओम त्यागी के आवास पर मुलाकात की उसके अलावा सभी चयनित कार्यकर्ताओं ने सभी ब्लॉकों पर जाकर किसानों के बीच फॉर्म भरवाए गए आने वाले समय में होने वाले प्रदर्शन में किसानों को आमंत्रित किया गया श्री राणा गोस्वामी ने कहा उत्तर प्रदेश का किसान आज आवारा पशुओं के चलते फसल का दाम कम होने के चलते कर्ज के चलते बहुत परेशान हैं और प्रदेश की सरकार किसानों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है जिसके चलते उत्तर प्रदेश कांग्रेस  कमेटी की प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देशानुसार किसानों की लड़ाई लड़ने जा रही है जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा कांग्रेस पार्टी  किसानो की लड़ाई लड़ती रहेगी वीरेंद्र गुड्डू जी ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों की आवाज उठा रही है आने वाले समय में किसान इस किसान विरोधी सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ने का काम करेगा मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा इस पूरे अभियान में मेरठ के किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और किसान आज इस किसान विरोधी सरकार के चलते अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं कार्यक्रम में  साथ में रहने वाले  हरिओम त्यागी  पहलाद त्यागी  रोहित राणा  सूर्यांश तोमर  हर्ष ढाका  मोहित सांगवान  नितीश भारद्वाज महावीर बढ़ाना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।    कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री मोनिंदर सूद वाल्मीकि के बड़े भाई स्वर्गीय श्री टीटू सूद के निधन होने के चलते श्री राणा गोस्वामी जी ने उनके घर पर जाकर परिवार से मिल अपनी संवेदनाएं व्यक्त की इस दुख की घड़ी में परिजनों से मिल परिवार का ढांढस बंधाया साथ में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी नसीम कुरैशी ,मनजीत सिंह कोछड़ ,आसाराम, तेजपाल डाका, सबी खान, मिथिलेश रस्तोगी, योगेश तालान, युगांश राणा, नईम राणा, मोहम्मद इमरान, फिरोज कुरेशी, अनिल शर्मा आदि रहे।