कोरोना वायरस
आजकल हर दूसरे-तीसरे वर्ष अचानक एकदम नई जानलेवा महामारी (epidemic) फैलती है, जिसका नाम तक कभी किसी ने नहीं सुना - हेपेटाइटिस ए, डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया ....। हजारों लोग मरने लगते हैं, पूरी दुनिया में अफरातफरी मच जाती है और फार्मेसी (कॉरपोरेट गिरोह) व उनके दलालों की अरबों खरबों डॉलर की कमाई हो जाती है। GDP बढ़ जाती है। सरकारें खुश हो जाती हैं।
वायरस को हिंदी में विषाणु कहते हैं और देशी गाय के घी को आयुर्वेद विषघ्न (विष नाशक) कहता है। कोई भी रोग जो हवा से फैलता है, उसका सबसे सरल उपचार है नाक में देशी गाय के घी की 2-4 बूंदें डालना। नाक में देशी गाय का घी लगा हो तो वायरस नाक में प्रवेश करते ही घी में चिपककर निष्क्रिय हो जाता है। स्वाइन फ्लू जब खूब जोरों पर था, तब मैंने इसका प्रयोग किया जो पूरी तरह सफल रहा।
*सावधानी :*
* घी दही को मथकर बनाया गया हो, कच्चे दूध की क्रीम या दूध की मलाई से बनाया गया न हो।
* *देशी गाय* का घी हो, गाय का देशी घी न हो।
* घी को गुनगुनाकर 3-4 बूँदें नाक में डालें।
* घी को खींचें नहीं, सामान्य साँस लेते रहें।
* सिर के नीचे से 5 मिनिट के लिए तकिया हटा दें। सिर पीछे की ओर ले जायें। नाक आसमान की ओर।
* घी डालने के बाद 5 मिनिट बोले नहीं।
* घी डालने के बाद 1 घंटे तक पानी न पीयें।
* रात-दोपहर को सोने से पहले इसका प्रयोग करें।
* लोगों के बीच जाने से पहले उंगली से नाक में घी लगा लें।
*विशेष :* नाक में देशी गाय के घी के 90 से अधिक चमत्कारिक लाभ हैं।
किसी भी Virus/Virul Attack को इस प्रकार से आसानी से समाप्त किया जा सकता है चाहे वो *CORONA* ही क्यों न हो,और हम बीमार होने से बच सकते है।:-
◆ *नीम के पत्ते जलाने से आस-पास के बैक्टीरिया, Virus मर जाता है। अतः जब तक Viral Attack का खतरा हो तब तक नियमित नीम के पत्तों को जलाया करें।*
◆ *तेज पत्तों को जलाने से बैक्टीरिया, Virus मर जाता है।*
◆ *भीम सेनी कपूर को जलाने से भी बैक्टीरिया, Virus मर जाता है।*
*हर साल "फार्मा कंपनियां" ऐसे वायरस(Virus*)
*खुद बनाती है और लोगो को मरवातीहै।*
और फिर मीडिया में प्रोपेगैंडा
फैलाती है जिसके लिये वैक्सीनेशन या
दवाओं का बड़ा बाजार,मंदी के दौर तक मे एकदम से खुल जाता है।
*हजारो करोड़ो कमाने के लिये लगभग हर 2-5 वर्ष में एक नया वायरस बाजार में आता है।*
विशेष
अच्छे से अच्छा वायरस अपना दम
तोड़ देता है चाहे वो CORONA ही क्यों न हो।
लेकिन,
*यदि आप तुलसी,
गिलोय,गौमूत्र अर्क या बहुत उत्तम
ताजा गौमूत्र या हल्दी का सेवन करते रहेंगे तो,
देशी वायरस भी कुछ नही
बिगाड़ सकता फिर यह तो विदेशी है।