काकोरी: होमगार्ड मौत
लखनऊ। 30 वर्षीय मृतक होमगार्ड मुकेश का गांव की ही एक युवती से करीब 5 वर्ष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग। सूत्रों की मानें तो युवती के भाई व घर के अन्य सदस्य थे विरोध में। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच में जुटी। लाश मिलने के समय नाले में कम था पानी। अभी कुछ देर पहले नहर काटे जाने से बढ़ा पानी। ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार के साथ पड़ताल में जुटी।
काकोरी: होमगार्ड मौत