जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने मोदी सरकार के बजट देश की जनता गुमराह करते जमुले बाजी एक ओर जुमला बताया है।

प्रकाशनार्थ
 मेरठ 1 फरवरी,  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने मोदी सरकार के बजट देश की जनता गुमराह करते जमुले बाजी एक ओर जुमला बताया है।
उन्होंने कहा कि न तो किसानों के लिये ना ही देश के बेरोजगारों युवा के लिये बजट में कुछ नही दिया गया है।
 जीएसटी से त्रस्त व्यापारियों के लिए भी सरकार द्वारा कोई राहत नही दी गईं है।
 मोदी सरकार  का यह बजट देश को अंधकार की और ले जाने वाला।