हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे बदमाश ।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे बदमाश ।


                 


लखनऊ । राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह करीब छह बजे रणजीत भाई आदित्य के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान हजरतगंज इलाके में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला। गोली सिर में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रणजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हाथ में गोली लगने से रणजीत के भाई घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती किया गया।
 *सांस्कृतिक कार्यक्रम करते थे रंजीत* 
     रणजीत बच्चन हजरतगंज के ओसीआर बिल्डिगं में रहते थे। वह मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। रणजीत समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया करते थे। सुबह बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें हजरतगंज के होटल क्लार्क अवध के सामने ग्लोब पार्क के पास गोली मारी थी। कोई उन्हें पहचान पाता इससे पहले ही वह तेजी में फरार हो गए। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर समेत आला अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
      गौरतलब है कि इससे पहले 18 अक्टूबर, 2019 में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।