गृह मंत्रालय की अपील पर EC ने बढ़ाया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल, 31 जनवरी को होना था रिटायरमेंट


गृह मंत्रालय की अपील पर EC ने बढ़ाया दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल, 31 जनवरी को होना था रिटायरमेंट..
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे. लेकिन गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाने की अपील की थी.

नई दिल्ली.  दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) का कार्यकाल बढ़ा दिया है. उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाने की अपील की थी. पटनायक 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे.


 


1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अमूल्य पटनायक
बता दें कि पटनायक जनवरी 2017 में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बने थे. वह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर कार्यरत रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पुडुचेरी में एसएसपी (लॉ- ऑर्डर) के अलावा एसपीजी में आईजी की भी थे. पटनायक ओडिसा के रहने वाले हैं.
8 फरवरी को मतदान, 11 फरवरी को काउंटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में आठ फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.