दिल्ली चुनाव : आप नेता संजय सिंह बोले, योगी के प्रचार पर रोक नहीं लगी तो आज धरना

दिल्ली चुनाव : आप नेता संजय सिंह बोले, योगी के प्रचार पर रोक नहीं लगी तो आज धरना


आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप मढ़ा है। चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि आदित्यनाथ पर मुकदमा दर्ज कर दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक लगाई जाए। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चेतावनी दी कि यदि प्रचार पर पाबंदी नहीं लगी तो सोमवार दोपहर 12 बजे वह चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरना देंगे। 


संजय सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भाजपा नेता हार की हताशा में दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टलवाना चाहती है। योगी आदित्यनाथ चुनावी प्रचार में यह कह रहे हैं...बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे। 


पहले तो भाजपा के दो बड़े केंद्रीय मंत्री दंगे कराने के लिए भड़काऊ भाषण देते हैं। अब तमंचा कल्चर के लोग निकलकर आते हैं खुलेआम बंदूकें लहराते हैं। पुलिस के सामने दिल्ली की सड़कों पर गोलियां चलवाते हैं।


संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के हाथ किसी और ने नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांधे हुए हैं। भाजपा के पास चुनावी मुद्दा नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही है, जिसका प्रमाण आम बजट है। 


बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। भाजपा दिल्ली के चुनाव में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली-पानी, रोजगार पर बात नहीं कर सकती, इसलिए दंगा भड़काकर चुनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं। 


दुर्भाग्य की बात है कि दंगे कराने की साजिश रची जा रही है और चुनाव आयोग आंख पर पट्टी बांधकर बैठा है। आदित्यनाथ के बयान की सीडी समेत भड़काऊ भाषण के साक्ष्य और अपना शिकायत पत्र चुनाव आयोग को सौंपेंगे। गौरतलब है कि शनिवार को एक चुनावी सभा में योगी ने कहा था कि यदि कोई बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे। योगी के इस बयन के बाद से ही आप आदमी पार्टी उन पर हमलावर है।