बेमौसम बरसात के साथ गिरे ओले,दलहन-तिलहन फसल को पहुँचा नुकसान,चिंतित हुए किसान
कोरबा:जिले में 23 फरवरी की शाम को हुए बेमौसम बारिश के साथ-साथ बड़े साइज के ओले भी गिरने से दलहन-तिलहन की फसलों को काफी नुकसान पहुँचा है जिस कारण किसान चिंतित होकर व्याकुल हो गए क्योंकि इस समय जहां दलहन की फसल में फूल और फल लगने शुरू हुए थे वहीं गेहूं में वालियां निकल रही थी।जिन्हें बारिश और ओले के कारण काफी नुकसान पहुँचा है।इसके साथ ही बहुतायत किसान गर्मी की सब्जी का फसल लेते है।जिन्होंने काफी लागत लगाकर सब्जी का बीज बोया।जिसमे पौधे भी निकल आए।लेकिन ओले गिरने से गर्मी की पूरी फसल भी बर्बाद हो गई।गर्मी की फसल लेने में किसान को काफी लागत लगाना पड़ता है।ऐसे में बेमौसम बारिश व ओले की वजह से दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान के बाद किसान दोबारा महंगे बीज लेकर उसे लगाने की स्थिति में नहीं है।जबकि उस जमीन में रबी की खेती भी नहीं की जा सकी है।जिससे ऐसे किसानों को काफी क्षति हुई है।बीते 23 फरवरी रविवार को हुए बारिश के बाद अभी भी मौसम में नमी बरकरार है और पुनः बारिश के आसार निर्मित है।जिसने किसानों की चिंता को और बढ़ा दी है।