अब तक 22 की मौत, गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में बुलाई चौथी बैठक, डोभाल ने संभाली कमान
दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा (Violence) में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और आधिकारिक तौर (Officially) पर 189 लोग इस हिंसा में घायल बताए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री (Central Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली की हिंसा को लेकर फिर से बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी मौजूद थे. यह मंगलवार से गृह मंत्री अमित शाह की इस मुद्दे पर चौथी बैठक है. दिल्ली हिंसा को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी NSA अजित डोभाल को सौंप दी गई है. उन्होंने दंगाग्रस्त मौजपुर और बाबरपुर एरिया का दौरा किया.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (Amulya Patnaik) ने कहा है कि दिल्ली में तेजी से हालात सामान्य की ओर लौट रहे हैं. दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 189 लोग इस हिंसा में आधिकारिक तौर पर घायल बताए जा रहे हैं.
हाईकोर्ट ने मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने को कहा
इससे पहले बुधवार को राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) के मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने अपने फैसले में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को अंतिम संस्कार में जाने के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी करने का आदेश भी दिया है. इस मामले पर अदालत अब 28 फरवरी (शुक्रवार) को 2.30 बजे अगली सुनवाई करेगी.
हाईकोर्ट ने हिंसा पीड़ितों की सुरक्षा और सहायता के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने हिंसा पीड़ितों को कंबल, दवाइयां, भोजन जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ पुनर्वास के लिए शेल्टर होम (Shelter Home) शुरू करने का निर्देश दिया है.
पीड़ितों को तत्काल सहायता दिलाने के लिए हेल्पलाइन (Help Line) स्थापित करने के अलावा पीड़ितों को सुरक्षित मार्ग से भेजने के लिए निजी एंबुलेंस उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।