यूपी में मकर संक्रांति से शुरू होगा बारिश का सिलसिला,  19 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब

देश
यूपी में मकर संक्रांति से शुरू होगा बारिश का सिलसिला,


 19 जनवरी तक मौसम रहेगा खराब


मौसम विभाग (Met Department) के अनुसार 14 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कई शहरों में बारिश की शुरुआत होगी. मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार से मौसम (Weather) का मिजाज बिगड़ जायेगा. इसके उलट प्रदेश के बाकी बड़े शहरों कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में 14 जनवरी को बारिश तो नहीं होगी लेकिन, बेहद घना कोहरा छाया रहेगा.


यूपी में मकर संक्रांति से शुरू होगा बारिश का सिलसिला, 19 जनवरी तक मौसम रहेगा


 


लखनऊ. पिछले 4-5 दिनों से खिल रही धूप के मजे अब जाने वाले हैं. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी (West Uttar Pradesh) से होगी. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कई शहरों में बारिश की शुरुआत होगी. मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार से मौसम (Weather) का मिजाज बिगड़ जायेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन सभी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) होगी.


 


इसके उलट प्रदेश के बाकी बड़े शहरों कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में 14 जनवरी को बारिश तो नहीं होगी लेकिन, बेहद घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाय़ा है कि इन शहरों में बेहद घना कोहरा छाया रहेगा. इसकी वजह से दोपहर होने तक ही धूप निकल पायेगी. यातायात पर भी बुरा असर पड़ेगा. खासकर रेल यातायात तो बेहद प्रभावित हो सकता है.



15-19 जनवरी तक पूर्वी और मध्य यूपी में होगी बारिश
मध्य और पूर्वी यूपी में मौसम के बिगड़ने का सिलसिला 15 जनवरी से शुरू होगा. 15 से 19 जनवरी तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. यूपी के लगभग सभी जिलों में बादल छाये रहेंगे. इनमें से कई जिलों में बारिश का सिलसिला पांच दिनों तक लगातार चल सकता है. ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है.


बता दें कि 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का पर्व है. ऐसे में प्रदेश की धार्मिक नगरियों में मकर संक्रान्ति का स्नान करने नदियों के किनारे पहुंचन वाल श्रद्धालूओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 19 जनवरी से आगे का पूर्वानुमान बाद में जारी किया जायेगा.


गलन से मिलेगी राहत
14 जनवरी तक मध्य से लेकर पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक भीषण ठण्ड और कोहरे की मार जारी रहेगी. इसमें कमी 15 जनवरी से देखने को मिल सकती है क्य़ोंकि 15 जनवरी से मौसम बदलेगा. आसमान में बादलों के जमावड़े से कोहरे से तो राहत मिलेगी ही, गलन भी कम हो जायेगी. ऐसा इसलिए क्य़ोंकि दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि रात के तापमान में मामूली ही बढ़ोतरी की संभावना जताई गयी है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि प्रयागराज पूरे प्रदेश में ऐसा शहर है जहां दिन के तापमान के 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.