सपा नेता की पत्नी का शव बरूआ बांध से एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला
पत्नी की हत्या कर शव फेंकने गया नेता नाव पलटने से डूबा, तलाश जारी।
चित्रकूट। एसडीआरएफ की टीम ने सपा नेता भारत दिवाकर की पत्नी के शव को बरूआ बांध से बाहर निकाला, परिजनों ने शव की भारत दिवाकर की पत्नी के रूप में की शिनाख्त। भरत दिवाकर के शव को खोजने में जुटी एसडीआरएफ की टीम।
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या कर सपा नेता ने फेंकी थी लाश बरूआ बांध में। पत्नी की हत्या करने के बाद बंधे के एक कर्मचारी के सहयोग से शव को फेंकने गया था सपा नेता, नाव पलट जाने से खुद भी डूब गया। भरतकूप थाने की पुलिस ने किया मामले का खुलासा।
सपा नेता की पत्नी का शव बरूआ बांध से एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला