राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री सांसद लखनऊ के बयान :-
नागरिकता कानून को लेकर
जब इस प्रकर की व्यवस्था पहले की जा चुकी है।
तो धर्म , भेद भाव की राजनीति क्यो की जा रही है।
सभी भारत के अल्पसंख्यक भाइयों से अपील करता हूँ कि आपके बीच इसे लेकर अनावश्यक रूप से राजनीति कर भृम फैलाया जा रहा है।
जो 12 वर्ष से यहां रहता है उसे नागरिकटा लेने का अधिकार है।
गलत फैमिया फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है।
इसी लिए पार्टी ने ये तय किया कि इस नागरिकता कानून को लेकर जनता के बीच जनसंपर्क अभियान के तहत जाएंगे।
पूरी पृथ्वी पर रहने वाले लोगो को अपना मानते हुए वैकुंठ के तहत काम करेंगे।
मैं यहां पर जस्टिस खेम करण सहित लोगो से मिलने आया हूँ।
मैं आप और सबसे कहना चाहता हूं कि किसी गलत फहमी का शिकार न हो।
जो लोग विरोध कर रहे है वो इस पर अध्ययन करे।
Nrc सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है सरकार से इसका सरोकार नही है।
हमारी सरकार जाती और भेद भाव को लेकर कोई भेद भाव नही करेगी।- राजनाथ
पाकिस्तान में ननकाना साहब गुरुद्वारे पर हमला हुआ वो चिंता का विषय है । मनारती को लेकर जो हालात है इसी लिए हमे कानून लाना पड़ा। - राजनाथ
अमेरिका और ईरान के तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ का बयान।
युद्ध की स्थिति चिंता जनक होती है।
युद्ध के माहौल से बचना चाहिए।
नागरिता संसोधन कानून को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किताब बांटी।
लोगो को भृम से बचने और एक्ट को समझने से सम्बंधित मुख्य बिंदु से सम्बंधित किताब की वितरित।
अमेरिका और ईरान के तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ का बयान।
युद्ध की स्थिति चिंता जनक होती है।
युद्ध के माहौल से बचना चाहिए।