पहली ऐसी सरकार जिसके विरोध में पूरा हिंदुस्तान खड़ा: हैदर पठान
सीएए, एनसीआर, एनपीआर के विरोध में 13 जनवरी को होगा सर्वदलीय धरना
मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में एक आपात बैठक हुई। इस दौरान सीएए, एनसीआर, एनपीआर के विरोध में आगामी 13 जनवरी को होने वाली सर्वदलीय धरने में शामिल होने के लिए भरपूर समर्थन देने का निर्णय लिया गया। पार्टी के सभी लोगों ने एक स्वर से कार्यक्रम में अपनी विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक लोगों को एक संविधान विरोधी काले कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने का आह्वान किया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहाकि केंद्र की भाजपा की सरकार एक के बाद एक साम्प्रदायिक मुद्दों को खड़ा करके असल मुद्दे बेरोजगारी, महँगाई, भ्रष्टाचार और देश की गिरती अर्थव्यवस्था से जनता का ध्यान हटाना चाहती है। इस सरकार में समाज का हर तबका त्रस्त है। सरकार को आम आदमी के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है।
कहाकि यह पहली ऐसी सरकार है जिसके विरोध में पूरा हिंदुस्तान खड़ा होकर विरोध कर रहा है लेकिन सरकार जनता के जन भावनाओं को कुचलकर एक के बाद एक नया नया कानून ला रही है। जिससे देश की एकता अखंडता और सौहार्द बिगड़ रहा है। कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को जनता के अधिकारों को दबाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है लेकिन इस सरकार को उसकी भी परवाह नहीं रह गई है। कहाकि सीएए, एनआरसी, एनपीआर से देश में सभी को लाइन में खड़ा करके असम की तरह सभी को खून के आंसू रुलाना चाहती है ताकि देश की जनता पहले अपने आप को ही बचाने में उलझी रहे। कहाकि समाजवादी पार्टी ने संघर्ष का मन बना लिया है वह सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए कभी पीछे नहीं हटेगी। पूर्व प्रत्याशी घोसी लोक सभा अरशद जमाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी, राजेन्द्र मिश्रा, शिवप्रताप यादव मुन्ना,नि०वर्तमान जिला महासचिव कुद्दुस अंसारी, रामधनी यादव,पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान,घोसी ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, वीरेंद्र चौहान,अशोक कुमार गौतम, आदि नेताओं ने अपने विचार दिए। कहाकि अगर प्रशासन ने जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की तो समाजवादी पार्टी जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेगी। एनआरसी, सीएए, एनपीआर को देश में कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से अशोक यादव,वीरेंद्र यादव लोहिया, संजय चौधरी,ज़हीर सेराज,रामधनी चौहान,रामशबद यादव,इन्द्र कैलाश यादव,राम प्रकाश यादव, डॉ ओमप्रकाश यादव,रामदरश यादव,मन्नान आदि उपस्थित रहे।