NRC और CAA वापस लो
भीम आर्मी मुस्लिम महासंघ और कई सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाल कर NRC CAA के खिलाफ JNU में गुंडागर्दी UP में पुलिस ज्यादती पर केंद्र सरकार के रवैये पर रोष व्याप्त किया छात्र छात्राओं पर सरकारी सरंक्षण में हो रहे हमलों पर अपना विरोध किया देश की बिगड़ती कानून व्यस्था पर गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये हठ धर्मिता छोड़ बेरोजगारी बलात्कार रोकने महिलाओं की सुरक्षा पर धियान केंद्रित करें देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर सरकार को धियान देना चाहिये यह विचार रखे गये ।
मुस्लिम महासंघ राज उन तमाम लोगो का शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने देश सविधान ओर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सहयोग किया साथ ही जिला प्रशासन ने शांति पूर्ण निकाली गई रैली में उचित इंतजाम किया
ट्राफिक की अच्छी व्यवस्था कर राहगीरो को तकलीफ से बचाया ।
हम माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करते है NRC लागू करने पर पुनः विचार करे ।
NRC और CAA वापस लो भीम आर्मी मुस्लिम महासंघ और कई सामाजिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल रैली निकाल