केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध 8जनवरी को बैंक हड़ताल

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध
8जनवरी को बैंक हड़ताल
इंदौर। बैंक उद्योग की पांच प्रमुख ट्रेड यूनियनों *AIBEA, AIBOA, BEFI, INBEF तथा INBOC* के आव्हान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी व श्रमविरोधी नीतियां के विरोध में देश के दस लाख बैक कर्मचारी व अधिकारी *राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल* पर रहेंगे। इस हड़ताल में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, संगठित सहकारी बैंक, रिजर्व बैक आदि में पूर्ण हड़ताल रहेगी। यह हड़ताल केंद्रीय श्रम संगठनों की मांगों के समर्थन तथा कथित बैंक सुधारों के विरोध में की जा रही है।
*इंदौर नगर के सभी बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी प्रातः साढ़े दस बजे सांटा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे तथा प्रदर्शन के पश्चात रैली के रूप में बोहरा बाजार,बडा सराफा, पीपली बाजार, बर्तन बाजार होते हुए बजाजखाना चौक पहुंचकर सभा करेंगे।* हड़ताली बैंककर्मियों की सभा को श्रमसंगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।