केमिकल से बन रहा था दूध, भारी मात्रा में पकड़ा गया

केमिकल से बन रहा था दूध, भारी मात्रा में पकड़ा गया
.
 हरदोई सण्डीला में दूध डेयरी वाले बेंच रहे जहरीला दूध। खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा मिलावटी दूध। हानिकारक कैमिकल से दूध बनाते मिले कारोबारी। दो गाड़ियों में लदा 6 हजार लीटर मिलावटी दूध बरामद, भारी मात्रा में कैमिकल मिलावट के लिए रखा घोल आदि बरामद। सण्डीला कोतवाली के आशू तिराहा के पास हुई कार्यवाई। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम कर रही कार्यवाही |


Popular posts
अमेरिका मे आज 12347 नये केस आये कुल संख्या 12 लाख के पर l अभी तक 69064 कुल मौते हो चुकी है
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया ट्वीट"
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
दिल्ली की जीत का जश्न लखनऊ तक, और आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता तैयार है बदलाव की इस मुहिम को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए।
Image
मेरठ के भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के PSO विभांशु बशिष्ठ की कोरोना संक्रमित होने के कारण दिल्लीः में उपचार के दौरान हुक मोत ।