कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फिर सक्रिय हुआ यात्रियों को जहर परोशने वाला माफिया कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ

 


        


 कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फिर सक्रिय हुआ यात्रियों को जहर परोशने वाला माफिया


कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जहां पूरी तरह से सफाई के लिए *आर,पी,एफ इंस्पेक्टर* कटिबद्ध है वही पुराने अवैध वेण्डरों द्वारा अपने गुर्गों के साथ वैंडरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसमें 9 नंबर प्लेटफार्म पर एक स्टाल पर अवैध वेंडर *अनिल गुप्ता उर्फ चिरौंजी* पूरी तरह के सक्रिय है *आर,पी,एफ* द्वारा चलाए जा रहे हैं इनके अभियान में वह बड़ी चालाकी से वहां से फरार हो जाता है साथ ही रात में वह फिर से सक्रिय हो जाता है ऐसा ही नजारा देखने को हमारे फोटोग्राफर को मिला जिसने अपने कैमरे में उसकी फोटो को कैद किया बताते चलें कि एक संस्था द्वारा अवैध वेण्डरों के खिलाफ कार्यवाही के लिए *रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन डी जी आरपीएफ* से शिकायत की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी *चीफ कैटरिंग इंस्पेक्टर व डायरेक्टर* के सहयोग से अवैध वेंडर भी वैध बनकर कर पूरे रेलवे स्टेशन के मानको को धता बताकर खानपान के जरिए मौत बांट रहे हैं  बताते चलें कि 12 अक्टूबर सन 2018 को खाने में मिलावटी मिर्च पाउडर मसाला आदि घटिया किस्म का अनिल गुप्ता उर्फ चिरौंजी द्वारा बेचे जा रहे हैं खान-पान में मिला हुआ था जिसकी छापेमारी *स्वास्थ्य अधिकारी* ने की थी उसमें अभी भी जांच प्रक्रिया चालू है लेकिन *अशोक भैरवा* *डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय सी,आई,टी, दिवाकर तिवारी* के रहमों करम पर यात्रियों को मौत बॉट रहा है जबकि संस्था ने इसकी शिकायत पुनः रेलवे बोर्ड चेयरमैन से की है बता दें कि एक राजपत्रित अधिकारी ने भी यह माना है कि डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया है उसके बाबत इसकी जानकारी  *सी,सी,आई अशोक बैरवा और उनके अधीनस्थ अधिकारियों* द्वारा प्राइवेट लोगों को खानपान बेचने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है *अशोक भैरवा* 1 स्टाल के लिए 5 से ₹800000 तक की मोटी रकम लेकर अपने चहेतों को स्टाल आवंटित कर रहा  है जिसके लिए  *अशोक भैरवा* का कहना है कि 6 स्टालों का आवंटन  इसी फरवरी माह में  होना तय किया गया है जबकि इसकी जानकारी *अशोक भैरवा* से की गई तो उसने यह बताया की हाल ही में *संगीता जैन* को 6 व 7 प्लेटफार्म पर स्टाल नम्बर 3 आवंटित कर दिया गया है यह भी बता दे कि डारेक्टर हिमांशू शेखर ने सोपान के स्टाल पर अपने लिखित बयान में 61 कर्मचारियों का होना दर्शाया है किस तरह से आवंटन किया गया है स्टालों का इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से चाही है इस बाबत एक पत्र भेजकर पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने की जानकारी चाही है बता दें कि अवैध वेंडर *चिरौंजी* द्वारा अपने गुर्गों के जरिए पूरे प्लेटफार्म पर खाना आदि अंडा बिरयानी जो मानक के विपरीत है उसे बेचे जाने का क्रम जारी है वही इसके वेंडर खड़े होकर शराब का भी सेवन करते हैं और यात्रियों  अभद्र व्यवहार भी करते हैं अगले अंक में पढ़िए शराब पीते हुए अनिल गुप्ता उर्फ चिरौंजी के गुर्गो  का हाल