जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा, कई छात्रों को आई चोट
JNU में हिंसा करने वाली नकाबपोश लड़की थी कोमल शर्मा
एबीवीपी के कार्यकर्ता ने खुफिया कैमरे में कुबूल की हिंसा
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के कैंपस में हिंसा के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ. 5 जनवरी से 11 जनवरी हो आई, लेकिन दिल्ली पुलिस ये नहीं जान पाई कि जेएनयू में हिंसा करने वाले नकाबपोश कौन थे? आखिरकार आजतक ने स्टिंग किया और आजतक के स्टिंग में हिंसा करने वाली हमलावर लड़की की सच्चाई सामने आ गई.
जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा, कई छात्रों को आई चोट JNU में हिंसा करने वाली नकाबपोश लड़की थी कोमल शर्मा