घर से फीस न मिलने से क्षुब्ध होकर हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगायी
मुरादाबाद : फीस के लिए 1400 रुपये घर से न मिलने से क्षुब्ध होकर जिले के ठाकुरद्वारा के गांव पानूवाला निवासी हाईस्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार।
ठाकुरद्वारा के गांव पानूवाला निवासी तेजपाल का बेटा अंकित कृषक इंटर कॉलेज शरीफनगर में हाईस्कूल का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पिछले कई दिन से अंकित स्कूल की फीस जमा करने के लिए घर से 1400 रुपये मांग रहा था। शनिवार सुबह भी उसने मां भोली देवी से फीस के लिए पैसे मांगे। मां ने कह दिया बेटा जब पैसा होगा तो दे देंगे। इससे क्षुब्ध होकर अंकित घर से बाहर चला गया। सुबह करीब दस बजे घर से थोड़ी दूर स्थित घेर में उसने फांसी लगा ली। परिजन जब घेर पर गए तो अंकित फंदे पर लटका था। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फांसी लगाकर जान देने वाला छात्र अंकित दो भाईयों में बड़ा था। उसकी मौत के बाद से मां भोली देवी, पिता तेजपाल समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस संबंध में एसएचओ ठाकुरद्वारा सतेंद्र सिंह पवार ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बलराम सिंह ने पूछने पर बताया कि पूरे जनवरी फीस जमा करने का समय दिया गया है। कॉलेज से छात्र पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है