एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर चौथे दिन भी जारी है महिलाओं का प्रदर्सन  प्रर्दशन कर रहीं महिलाओं की संख्या हूई हजारों के पार

लखनऊ ब्रैकिंग 



एतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर चौथे दिन भी जारी है महिलाओं का प्रदर्सन


 प्रर्दशन कर रहीं महिलाओं की संख्या हूई हजारों के पार


 4 दिन से ज्यादा का समय हो गया है लखनऊ के घंटाघर में C,A,A, N,R,C, के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी 


लखनऊ C,A,A, N,R,C, के विरोध में महिलाएं माइक लेकर मांग रही हैं आजादी



बच्चे और महिलाएं तख्ती लेकर बैठे हैं प्रदर्शन पर सी ए ए एनआरसी का विरोध जारी


हाथों में तख्ती लेकर बच्चे और महिलाएं कर रही हैं CCA NRC  के लिए प्रोटेक्ट



महिलाओं का कहना है अनिश्चितकाल रहेगा यह प्रदर्शन जब तक सरकार अपना फैसला नहीं लेगी वापस


लखनऊ में धारा 144 लागू होने के बाद भी जारी है हजारों की तादाद में महिलाओं की का प्रदर्शन जारी


घंटाघर पर लगी पुलिस आराम फरमाते आयी नज़र


 कमिश्नरी व्यवस्था पूरी तरह हुई फेल  पुलिस विभाग मोबाइल खेलते नजर आएंगे नजर ।
    


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image