दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर बोले कन्हैया कुमार - कैंपस आने से पहले तक वह देशभक्त थीं

दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर बोले कन्हैया कुमार - कैंपस आने से पहले तक वह देशभक्त थीं
बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस जाने को लेकर JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि  दीपिका पादुकोण  JNU कैंपस में आने से पहले तक देशभक्त थीं लेकिन जब वह हिंसा में घायल हुए छात्रों का साथ देने कैंपस आईं तो कुछ लोगों के लिए एकाएक देशद्रोही हो गईं. कन्हैया कुमार ने कहा कि जब वह पीएम मोदी के लिए प्रचार करती हैं तो देशभक्त होती हैं लेकिन JNU आती हैं तो देशद्रोही. आपने देखा होगा कि जब दीपिका JNU आईं तो उन्होंने न तो कुछ कहा न ही हमारे साथ नारे लगाए और न ही किसी का नाम लिया. वह चुप थीं. उन्होंने घायल छात्रों से मुलाकात की और चली गईं. अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि दीपिका की फिल्म का बहिष्कार करने को कह रहे हैं. मुझे तो हैरानी है कि JNU में आने के बाद दीपिका ने न तो किसी पार्टी का नाम लिया न ही किसी विचारधारा की बात की और न ही नारे लगाए. फिर उनकी फिल्म क्यों न देखी जाए.