डीजेएन कंपनी की 14 बैंक अकाउंट व कई गाड़ी को ED ने किया जब्त

डीजेएन कंपनी की 14 बैंक अकाउंट व कई गाड़ी को ED ने किया जब्त


_चिटफंड मामले में बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. डीजेएन ग्रुप ऑफ कंपनी की करीब 1.66 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने जब्त किया है_



_झारखंड की राजधानी रांची समेत  गढ़वा और लातेहार में चिटफंड मामले में बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है डीजेएन ग्रुप ऑफ कंपनी की करीब 1.66 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने जब्त किया है_*


14 बैंक अकाउंट व कई गाड़ी को ED ने किया सील


_मिली जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा यह कार्रवाई गढ़वा, लातेहार और रांची में की गई है. ईडी के इस कार्रवाई में डीजेएन कंपनी के 14 बैंक अकाउंट एवं कई गाड़ी को भी जब्त किया गया है. वर्ष 2016 में ईडी ने डीजेएन ग्रुप ऑफ कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था, जिसमें आरोपी विशाल कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार सिन्हा, जीतेंद्र मोहन सिन्हा, राम किशुन ठाकुर, डीजेएन ज्वेलर्स और डीजेएन कंपनी समेत कई पर लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा देकर लोगों से पैसे ठगने का आरोप है_


_प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में इन आरोपियों द्वारा डीजेएन कंपनी के नाम पर निवेशकों को अधिक मुनाफा देने का वादा किया गया था. इसके बाद लोगों से पैसों की ठगी की गई. ईडी ने इस मामले में मनी लॉउड्रिंग का केस दर्ज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं जैसे 420, 467, 468, 471 और 406 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल, संबंधित मामले में ईडी की जांच जारी है_