दर्दनाक सड़क हादसा : कार और बाइक में जोरदार भिडंत, बाइक सवार तीन युवक की मौत

दर्दनाक सड़क हादसा : कार और बाइक में जोरदार भिडंत, बाइक सवार तीन युवक की मौत


कोरिया*@ जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र के अखराडाँड़ में कार और बाइक के बीच जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात की है. तीनों बाइक सवार पंचायत चुनाव में नामांकन का स्कूटनी कर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार के साथ टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक सड़क पर ही बिखर गए, शरीर की कई हड्डियां टूट गई और मौत हो गई. बाइक के भी परखच्चे उड़ गए.
हादसे के बाद रात होने की वजह से काफी देर तक युवक सड़क पर ही पड़े रहे. इसके बाद राहगीरों का इनकी तरफ ध्यान गया और लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं कार चालक की हालत नाजुक है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के नागफनी गांव के पास एक एसयूवी कार पेड़ से टकराई थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह जख्मी है. कार में करीब 13 युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ था.


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
कोरोना से जंग की तैयारी में जुड़े, दिल्ली के तीन और प्राइवेट अस्पताल।
Image
फिर से एक और गवर्नर बदलने की नौबत आ गई है। RBI से सरकार फिर से 45 हज़ार करोड़ माँग रही है! इसके पहले 2.80 लाख करोड़ RBI से छीन चुकी है, 50 हज़ार करोड़ का राज्यों का GST भी नही लौटा रही। क्रोनोलोजी यहां है
Image