छात्राओं ने दुष्कर्मी को फाँसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन
पलामू,हुसैनाबाद:-दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर हुसैनाबाद शहर के विभिन्न बिद्यालय के के छात्रोओ ने जुलूस निकाला।हुसैनाबाद के स्कूली छात्राओं ने गत दिनों हुसैनाबाद के लँगरकोट गांव में एक छह वर्ष के मासूम के साथ हुए दुष्कर्म को अखबार में पढ़कर आक्रोशित हो गई और दुष्कर्मी के खिलाफ हुसैनाबाद शहर क्षेत्र में जुलूस निकाल दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग किया।बिदित हो कि शहर के विभिन्न बिद्यालय की छात्राओं ने बालिका उच्य बिद्यालय में जुटकर एक जुलूस की शक्ल में होकर तख्ती के साथ हुसैनाबाद शहर के पटेल चौक, दिनेश चौक, गांधी चौक अम्बेडकर चौक ,हरिहर चौक का भ्रमण किया। दुष्कर्मी के खिलाप प्रदर्शन में छात्राओं के साथ हुसैनाबाद पुलिस भी साथ -साथ चल रहे थे। जिसमे एसआई अमलेश सिंह,एस आई रामबालक के साथ अन्य पुलिस बल सामिल थे।