बहुचर्चित नरसंहार बेहमई कांड का आज आएगा फैसला
14 फरवरी 1981 में हुआ था बेहमई कांड
दस्यु सुंदरी फूलन देवी व उसके साथी गैंग ने बेहमई गांव में एक साथ 20 लोगो को लाइन में खड़ा कर गोली मार कर हत्या कर दी थी
वादी राजाराम सिंह ने सिकन्दरा थाने में दर्ज कराया था मुकदमा
38 साल बाद आज आएगा फैसला
38 सालो से कानपुर देहात की दस्यु प्रभावित डकैती कोर्ट में चल रही है सुनवाई
इस केस में 4 आरोपी जमानत पर है बाहर
6 गवाहों में 4 की हो चुकी है मौत
2 गवाह ही जिन्दा बचे
1 आरोपी है जेल में बन्द
मानसिंह और विश्वनाथ उर्फ़ पुतानी अब तक चल रहे है फरार
कानपुर देहात जिले की जनपद न्यायालय कोर्ट आज सुनाएगी अपना फैसला
38 सालो से बेहमई कांड के पीड़ित न्याय के इंतजार में
कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र में है बेहमई गांव का मामला।