बड़ी ख़बरें....

 बड़ी ख़बरें....


 


 


 


बाराबंकी फतेहपुर में अध्यक्ष पद के उपचुनाव में मतदान,अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों का नामांकन,ठंढ से मतदान प्रतिशत में आई गिरावट,36 मतदान केंद्रों में 50.15 प्रतिशत मतदान , फतेहपुर के आदर्श नगर पंचायत का मामला ।*


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता विनय कुमार मिश्रा को आप का टिकट,आप ने विनय मिश्रा को प्रत्याशी बनाया ,द्वारका से चुनाव लड़ेंगे विनय कुमार मिश्रा , कल ही आप का दामन थामा था विनय कुमार मिश्रा ने।


दिल्ली - आप पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची,विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी,आम आदमी पार्टी की लिस्ट जारी की ,केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव,आप ने 70 प्रत्याशियों का एलान किया,15 आप विधायकों के टिकट काटे,आप ने 9 नए लोगों को टिकट दिया।


लखनऊ- अखिलेश यादव 15 जनवरी को सीतापुर जाएंगे,सीतापुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेगें,स्व.हरगोविन्द वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे,बिसवां में मजार पर चादर चढ़ाएंगे अखिलेश, हजरत गुलजार शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार। 


रामपुर- 2 दर्जन महिलाएं कर रहीं विरोध,NRC और CAA का कर रहीं विरोध ,जिले की जामा मस्जिद में बैठीं धरने पर ,प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं महिलाएं,धरने के दौरान मौलाना मस्जिद से गाय़ब, महिलाएं मौलाना को लगातार कर रहीं फोन।


ग्रेटर नोएडा- घर से किशोर के गायब होने का मामला,पुलिस ने 4 घंटे बाद सकुशल किया बरामद,पिता की डांट से नाराज बच्चा जा रहा था मुंबई,रास्ते में ही पुलिस ने बच्चे को किया बरामद, बीटा टू पुलिस की लोग कर रहे प्रशंसा।


ग्रेटर नोएडा- अवैध मेडिकल स्टोरों पर बड़ी कार्रवाई, औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, छापेमारी में एक मेडिकल स्टोर को सील, 6 दवा और कॉस्मेटिक के भरे नमूने, बिना लाइसेंस के चल रहा था मेडिकल स्टोर।


लखीमपुर- नवोदय विद्यालय में शैक्षिक स्तर ठीक नहीं,डीएम को निरीक्षण में मिली कई खामियां,10 के बाद का पहाड़ा नहीं सुना सके छात्र,पहाड़ा याद न होने पर शिक्षकों को डांटा,शैक्षिक स्तर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं , खाना खाकर खाने की गुणवत्ता भी जांची, मितौली स्थित नवोदय स्कूल का मामला।


अलीगढ़- एएमयू में सैकड़ों छात्रों ने वीसी को लिखा पत्र,परीक्षा के लिए लिखे वीसी को पत्र,एएमयू मे 16 जनवरी से होने जा रही परीक्षा, छात्रों ने जबरन कक्षाएं ब्रेक कराने का लगाया आरोप, परीक्षा जबरन न देने और दबाव बनाने का आरोप, एएमयू इंतजामिया ने बयान देने से किया इंकार, एएमयू में सीएए को लेकर चल रहा प्रदर्शन।


अलीगढ़- AMU छात्रों की हिंसक झड़प के बाद प्रदर्शन ,वीसी-रजिस्ट्रार के विरोध में प्रदर्शन जारी, AMU प्रशासन FIR दर्ज कराने में जुटा, पुलिस पर FIR दर्ज कराने में जुटा।


अलीगढ़- एएमयू वीसी केस दर्ज कराएंगे,एएमयू हॉस्टल में पुलिस के प्रवेश का मामला ,यूपी पुलिस पर एफआईआर दर्ज कराएंगे-वीसी,पुलिस ने बिना अनुमति हॉस्टल में प्रवेश किया, अलीगढ़-एएमयू वीसी ने दी जानकारी।


कानपुर- स्थायी वीसी न होने का फायदा उठा रहे बिल्डर,बिल्डर और केडीए के अधिकारी मौज कर रहे,बिल्डर दिनेश तिवारी का कारनामा,केडीए जेई,एक्सईएन से मिलीभगत ,नियमों को ताक पर रखकर खड़ी की बिल्डिंगें, ज़ोन 2 पनकी में आधा दर्जन बिल्डिंगे खड़ी,नक्शे के विपरीत बहुमंजिला बिल्डिंगें बन रही,राधे हरि कुंज 29 एचआईजी 197 सी ब्लॉक,197 सी ब्लॉक पनकी में खड़ी कर दी बिल्डिंगें, जेई रविन्द्र,एक्सईएन गोयल की मिलीभगत,आनन-फानन में बन गई मानक विहीन बिल्डिंगें।


मुरादाबाद- भाजपा कार्यकर्ता को जमकर पीटा,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,नगर निगम वार्ड-37 उपचुनाव में पीटा,पिटाई से कार्यकर्ता की हालत नाजुक,विपक्ष पर मारपीट का लगा आरोप, मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार का मामला ।


गोंडा - इलाज के अभाव में रिटायर्ड कर्मी की मौत,मौत के पीछे बैंक प्रबंधक की बड़ी लापरवाही,बैंक ने पैसों का नहीं किया था भुगतान,रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी बैंक में 2.30 लाख था ,पीड़ितों ने बैंक के खिलाफ थाने में दी तहरीर, बैंक ऑफ बड़ौदा मेन ब्रांच का मामला।


पीलीभीत- आपसी विवाद में महिलाओं में जमकर मारपीट,महिला ने ईंट उठाकर किया सर फोड़ने का प्रयास,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पूरनपुर के चंदिया हजारा गांव का मामला। 


मिर्ज़ापुर- अपर मुख्य सचिव राजस्व की जांच के बाद कार्रवाई,रेणुका कुमार की जांच के बाद कार्रवाई शुरू,सहकारी कृषि समितियों की जमीन पर था कब्जा,अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का मामला,विन्ध्याचल फूड एक्टिव कम्पनी की जमीन,212 बीघा जमीन राज्य सरकार के खाते में दर्ज,बिना परमिशन मानक से अधिक खरीदी जमीन,पटेहरा कला की 149 बीघा जमीन पर कार्रवाई,ग्राम सभा में दर्ज होगी जमीन। 


प्रयागराज- दबंग शिक्षक सुरेश यादव ने प्रिंसिपल को पीटा,प्रिंसिपल करूणा शंकर शुक्ला ने दर्ज कराया केस,गांधी इंटर कालेज पटेलनगर झूंसी का मामला ,शिक्षक-प्रिसिंपल में मारपीट से माहौल खराब, स्कूल में अवैध कमेटी बना मौहाल खराब किया।


मुरादाबाद- लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर,दारोगा,हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर किया,ड्यूटी पर लापरवाही बरतने का था आरोप ,एसएसपी ने की पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई,डकैती को चोरी बताने वाला दारोगा हाजिर, कटघर और कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई।