उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने ली अंगड़ाई अभी और आगे सर्दी से है लड़ाई

उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने ली अंगड़ाई अभी और आगे सर्दी से है लड़ाई


उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने अंगड़ाई लेनी शुरू कर दी है। शुक्रवार इस हफ्ते का सबसे सर्द दिन रह सकता है। अभी दो दिन मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम के तेजी से बदलने की उम्मीद है।
शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हवाओं के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है, जिसके बाद धीरे-धीरे चलने वाली ठंडी हवायें तामपान को बढ़ने नहीं देंगी। दिन में भी अधिकतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहने का अनुमान है। डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पछुआ हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है। बारिश के बाद गलन भरी ठंड और बढ़ जाएगी, जिसके चलते मध्य दिसंबर तक कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगेगा। कोहरा भी बढ़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 दिसंबर की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, दोपहर बाद धूप खिल सकती है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।