उन्नाव की घटना बहुत दुखद है इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है इस सरकार में ना बेटियां सुरक्षित है ना उनका सम्मान सुरक्षित है

अखिलेश यादव का बयान


उन्नाव की घटना बहुत दुखद है इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है


इस सरकार में ना बेटियां सुरक्षित है ना उनका सम्मान सुरक्षित है



 क्या यही भारतीय जनता पार्टी का नारा था, देश के राष्ट्रपति इस प्रेस ने दी है यह बात मैंने कितनी बार कही होगी



देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश से ही बनी है पिछली बार भी उत्तर प्रदेश से ही बनी थी


हमने दुनिया की सबसे बेहतरीन जोरदार दी थी , 1090  सुविधा से क्या दिक्कत है सरकार को


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री डीजीपी और होम सेकटरी के हटे बिना , उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं स्थापित सकता


 इतनी दुखद निंदनीय घटना कहीं नहीं हुई होगी पहले पूरा देश हैदराबाद की घटना को लेकर गुस्से में था 


उसके बाद उन्नाव की घटना उसी तरीके से हुई यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पहली नहीं है बेटी बहादुर थी 


उसके आखिरी शब्द भी यही थे हमें अभी जिंदा रहना है डॉक्टर से यही करी थी


 क्या वह जिंदा रहेगी या नहीं रहेगी सब की कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई 


यह हमारे लिए जो आज के समाज में हम रह रहे हैं उसके लिए शर्म के लिए बात है


मुख्यमंत्री आवास में इसके पहले भी उन्नाव से लड़की आई थी बाराबंकी से एक लड़की आई थी जिसको न्याय अभी तक नहीं मिला


जिसकी जान गई है आज उसकी भी दोषी है तो सरकार


जिन पर आरोप है वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग हैं


आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन हमको प्रेरणा देती है कि लड़ना चाहिए