उन्नाव जिले के बाद अब फतेहपुर जिले में  युवती को किरोसिन डालकर जिंदा जलाया,

हुसैनगंज फतेहपुर यू०पी
उन्नाव जिले के बाद अब फतेहपुर जिले में  युवती को किरोसिन डालकर जिंदा जलाया,
युवती की हालत नाजुक कानपुर रिफर,

आज सुबह घर मे घुसकर 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म,किरोसिन डालकर युवती को जिंदा जलाया,आरोपी फरार


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस, गम्भीर रूप से जली युवती को 108 एम्बुलेंस से जिलाचिकित्सालय,में भर्ती कराया,कानपुर रिफर,


गाँव बना छावनी,घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के आलाधिकारी,


घटनास्थल पर जिले के DM,SP,CO व तहसीलदार मौके पर पहुंचे,युवती को जिंदा जलाए जाने की घटना की जांच सुरू,


हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ऊबीपुर गाँव की घटना,


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l