निर्भया के दोषियों को दो फांसी वरना करूंगा आमरण अनशन

निर्भया के दोषियों को दो फांसी वरना करूंगा आमरण अनशन


समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने एलान किया है कि निर्भया के दोषियों को फ़ांसी देने की तारीख़ अगर एक हफ़्ते के भीतर तय नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ारे सात दिन बाद 2 दिनों के लिए मौन व्रत रखेंगे, फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे.


एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हज़ारे ने कहा, "लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि सिस्टम के माध्यम से न्याय पाने में देरी, बाधाएं और कठिनाइयां अपने आप में अन्याय है. हैदराबाद मुठभेड़ के जनसमर्थन का यही कारण है. लोग अब चाहते हैं कि इस तरह के 'मुठभेड़ों' में अपराधियों को ख़त्म कर दिया जाए."