महिलाएं और बेटियां अपनी सुरक्षा अब खुद करेंगी, कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन

महिलाएं और बेटियां अपनी सुरक्षा अब खुद करेंगी, कॉलेज की छात्राओं ने किया प्रदर्शन


मेरठ
इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के बी.एड विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संकल्प स्वयंसेवी संस्थान के सहयोग से महिला बालिका सुरक्षा की दिशा में एक मुहिम चलाई जा रही है।


कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्रधानाचार्य डॉ नीलिमा गुप्ता द्वारा किया गया विभाग अध्यक्ष डॉ अलका कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को स्वयं अपनी रक्षा करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू बाला द्वारा किया गया जिन्होंने बताया कि इस तरह की मुहिम चलाने का मुख्य उद्देश्य समाज में आए दिन जो महिलाओं के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है ।


संकल्प संस्था की अध्यक्षा अतुल शर्मा, अशोक शर्मा, द्वारा शहर के संकल्प सहायता केंद्र में इस बार कॉलेज के बी.एड विभाग सहयोगी संस्थान के रूप में कार्यरत है। अतुल शर्मा ने बताया कि अब महिलाये और बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं करेंगे अब किसी सरकार और शासन प्रशासन की जरूरत नहीं है। 
इस मुहिम में एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है और एक नंबर भी दिया गया ताकि किसी भी महिला को कोई परेशानी हो तो वह इस नंबर पर कॉल कर सके। इस कार्यक्रम में बीएड की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी हुई कि अब हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे।